*डेगाना के शिक्षा जगत में पहला कदम*
*डेगाना क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी और प्रेत्यक बच्चे कर सकेगे अपना सपना साकार|*
डेगाना क्षेत्र की एक मात्र संस्थान *MAYOOR EDUCATION GROUP* द्वारा संचालित *मयूर कॉलेज* को आज *NCC* कि मान्यता प्राप्त हुई है। इस संदर्भ में *मयूर महाविद्यालय* में NCC पेनल के लिए ● *11 राज एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल वीएस चौहान, ● सुबेदार प्रताप सिंह, ●हवलदार प्रताप सिंह शेखावत, ●हवलदार निल कुमार* व उनके साथियों ने निरीक्षण कर यहां डेढ़ सौ सीट एलोट की ।
इन्होंने बताया कि हमे बहुत खुशी है कि ग्रामीण स्तर पर NCC का कदम उठाकर बहुत अच्छी मिसाल दी है तथा जो होनहार विद्यार्थी किसी कारणवश इससे वंचित रहे जाते थे उनके लिए तथा उनके भाई बहनों के लिए बहुत सराहनीय अवसर है।
**इसी के साथ कुछ दिनों में इन्ही की देख रेख में एक भर्ती होगी, जो बच्चा NCC करना चाहता है वो जल्द से जल्द संपर्क करे ** ।। *HELPLINE NUMBER* *9982948947, 9828709004*
■ लेफिटिनेंट कर्नल तथा उनके साथियों ने NCC के Benifit's बताये , जो इस प्रकार :---
*1.* NCC में छात्रों को उच्च स्तर की आर्मी ट्रेनिंग के लिए Basic Education दी जाएगी।
*2.* NCC में Cadets को Paragliding,Disaster Management, First Aid जैसी कई चीज़े सिखाई जाती है, जो कि अपातकालीन परिस्थितियों में काम आती है।
*3.* College admission में भी NCC candidate के लिए रिजर्वेशन seat होती है।
*4.* Scholarship system for Ncc candidate from central govt. As - ●sahara scholarship .
*5.* NCC के benifit's mostly government vacancy में भी मिलते हैं।
*6.*After that, According to NCC training and use of NCC condition , Candidate get 3 type of certificate:--
A’ Certificate
‘B’ Certificate
‘C’ Certificate
‘C’ Certificate NCC ट्रेनिंग का सबसे मुख्य सर्टिफिकेट होता है।
●UPSC द्वारा कराई जाने वाली NDA और CDS SSB की परीक्षाओं में भी C certificate वालो को विशेष छूट दी जाती है।
● NCC ‘C’ Certificate धारकों को SSC CPO की परीक्षा में 10 अंक Bonus, ‘B’ Certificate होने पर6 अंक और ‘A’ Certificate होने पर अन्य 4 अंक बोनस में मिलते है।
Railway की सभी वैकेंसी में NCC Cadets को विशेष आरक्षण प्रदान किया जाता है।
*7.* भारत की तीनों सेनाओं (जल सेना, वायु सेना, थल सेना) में जाने के लिए NCC candidate को विशेष आरक्षण मिलता है।
पुलिस बलों में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के लिए निकलने वाली भर्तियों में भी NCC ‘C’ Certificate वालो को फायदा मिलता है।
*8.* सेना/ Army या पुलिस भर्ती में NCC Certificate वालो को benifit मिलता है।
*जय हिंद , जय मयूर।*
1 Comments
Good
ReplyDelete